Kawasaki z500 New Bike की झलक आयी सामने, देखते ही उड़ जायेंगे होश, जानिए पूरी जानकारी

Kawasaki z500 New Bike की झलक आयी सामने, देखते ही उड़ जायेंगे होश, जानिए पूरी जानकारी

Deepanshu Pathak
By -
0

Kawasaki z500 New Bike: Kawasaki Ninja के बाद अब फिर से कावासाकी ने एक और नई बाइक लांच करने का एलान कर दिया है | कावासाकी ने EICMA कंपनी द्वारा एक्सबिशन में इस बाइक को REVEAL  कि है | वह अपनी नई बाइक को जल्द ही भारतीय बाजार में लाने वाले है | जिसका नाम KAWASAKI Z500 है | और अगर आप भी हमारी तरह कावासाकी के लुक के फैन हैं, तो इस बाइक का बहुत लाजवाब लुक दिया गया है | और वो भी Z फेस के साथ और यह एक बहुत बड़े और पावर फुल इंजन के साथ देखने मिलाने वाली है|

KAWASAKI Z500 RIDE VIEW
RIDE VIEW

इस बाइक के वीडियो को देखने की बाद ऐसा लग रहा है. ये बाइक भारत की और बाइको के पसीने छुड़ाने वाली है | इस बाइक में 453 Cm3 इंजन दिया है, और कलर कॉम्बिनेशन में रेड और मेटालिक ब्लैक कलर के साथ इसको एक शानदार लुक दिए गया है | स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे सरे फीचर इसमें देखने मिलाने वाले हैं | आगे KAWASAKI Z500 की और जानकरी दी गयी है |    

Kawasaki z500 Launch Date in India 

Kawasaki z500 बाइक के लांच की बात करे तो अभी इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है. और कंपनी द्वारा इस बाइक के लांच को लेकर कोई जानकरी सामने नहीं आयी है | और बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक को अक्टूबर 2024 के महीने तक लांच करने की उम्मीद है | 

Kawasaki z500 Price in India 

कावासाकी z500 की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसारइस बाइक की कीमत इंडिया में 5 लाख 30 हजार तक होने की उम्मीद है. और यह है बाइक दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतरेगी, EDITION और STANDARD और इस बाइक में दो कलर ऑप्शन देखने मिलेंगे लाल और हरा | 

Kawasaki z500 Design

कावासाकी z500 के डिजाइन की बात करें तो यह बाइक और कावासाकी बाइक की तरह मस्त और तेज है. और इस बाइक के सामने की ओर z फेस डिजाइन दिया जाता है | यह z सीरीज की अन्य बाइक्स की बड़े-आकार वाली डिज़ाइन को बनाए रखती है | इसकी मस्क्यूलर, एथ्लेटिक बॉडीवर्क इसकी प्रदर्शन क्षमता को दर्शाता है | और इस बाइक की टंकी के ऊपर एक डैशिंग सा स्टाइल बनाया गया है. ताकि यह बाइक और ज्यादा स्टाइलिश लगे और इस बाइक का इंजन को भी बड़ा बनाया गया है |

Kawasaki z500 FEATURE

KAWASAKI z500 की सुविधा में देखा जाए तो यह बाइक नई जनरेशन के सरे फीचर की सुविधा देती है | जैसे की हाई ग्रेड फुल कलर TFT डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, थिन फिल्म ट्रांजिस्टर टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रुमेंटल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,डिस्प्ले नोटिफिकेशन , कॉल अलर्ट , SMS अलर्ट ऑप्शन, और राइडिंग लोगो जैसे काफी फीचर देखने मिलते है | इस बाइक के लांच होते ही आपको अपडेट किया जायगा  |  

KAWASAKI Z500 DISPLAY
DISPLAY
Feature Description
Engine New 451 cm3 engine with smooth and powerful acceleration.
Power Delivery Brisk acceleration in the low- to mid-rpm range, with enough power in the high-rpm range for higher speeds.
Chassis Lightweight chassis designed for versatility in various riding situations.
Design Distinctive Ninja family design with race-inspired, big-bike looks. Sugomi design elements for an aggressive appearance.
Handling Predictable handling with a chassis focused on light weight, manoeuvrability, and mass centralization.
Display High-grade full-colour TFT display (SE models) with selectable background color and automatic brightness adjustment.
Seat Height 785 mm seat height with a slim design for an unobstructed reach to the ground.
Connectivity Smartphone connectivity on both standard and SE models for display notifications, riding logs, and community features.
Braking Ø 310 mm semi-floating front disc providing sure stopping power. ABS models offer additional reassurance.
Style Sharp and aggressive styling, maintaining the large-volume design of the Z series. Muscular, flowing bodywork.
Highlight

Kawasaki z500 Engine

कावासाकी z500 बाइक को पावर देने के लिए 451 Cm3 का पैरेलल ट्विन इंजन इसमें दिया गया है | और यह एक बहुत दमदार रेसिंग इंजन है | और कंपनी द्वारा ये बतया गया है. की इस बाइक में आप जैसे मर्जी वैसे राइड कर सकते हैं . चाहे आप इस बाइक को  बहुत तेज चलाये या फिर धीरे ये बाइक आपको बहुत अच्छा परफॉरमेंस निकल के देती है | 

ENGINE

Kawasaki z500 Top Speed and Mileage

बाइक एक्सपर्ट द्वारा ये बतया गया है. की यह बाइक 23.4 Kmph का (approximate) माइलेज निकल कर के देती है | इस बाइक को 0 – 100kmph  का सफर ते करने में 4.7 सेकंड का समय लगता है | और इस बाइक की टॉप स्पीड 189 kmph (approximate) बताई गयी है | और इस बाइक में 14 liter की कीटं दी गयी है | 

Kawasaki z500 Suspension And Brake 

कावासाकी के सस्पेंशन की तरफ नजर डाली जाए तो इसमें आपको दो सस्पेंशनकी सुविधा देखने मिलती है. एक आगे की ओर और एक पीछे की ओर| आगे की ओर 41 mm टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है | और पीछे की ओर बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक, गैस-चार्ज्ड शॉक और स्प्रिंग प्रीलोड एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया जाता है | 

इसके अलावा इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए मिश्र धातु के पहियों के साथ पहले पहिए में 310 mm सिंगल सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर मिलता है | 

Kawasaki z500 Rivals

KAWASAKI z500 का मुकाबला भारतीय बाजार में BMW S 1000 XR जैसी बाइकों से होगा | 




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)