E-SPIRNTO Rapo इस दमदार स्कूटर के आगे सब फैल, 100km का रेंज, कीमत 63,999

E-SPIRNTO Rapo इस दमदार स्कूटर के आगे सब फैल, 100km का रेंज, कीमत 63,999

Deepanshu Pathak
By -
0

E-SPIRNTO rapo यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक बजट फ्रेंडली स्कूटर की कीमत में आता है| इस स्कूटर की कीमत बाजार में  63,999 रुपए है | अगर आप भी एक नई सस्ती स्कूटर लेने सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाली है| इस पोस्ट में E-SPIRNTO rapo के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

E-SPRINTO-RAPO FRONT VIEW

E-SPIRNTO RAPO

E-SPIRNTO एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह स्कूटर  इ स्प्रिंटो कंपनी द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है | और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत से फीचर देखने मिल जाते हैं और यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होकर 100km तक की सवारी करा देता है. यह स्कूटर सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन यह स्कूटर इस वेरिएंट में बहुत शानदार डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें आपको अलग-अलग रंग के ऑप्शन देखने मिलते हैं | 

E-SPIRNTO Rapo Ex-Showroom Price in India  

E-SPRINTO-RAPO Ex-Showroom Price in India

इस प्रिंटर रेपो के कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत Rs. 63,999 एक्स शोरूम कीमत है | और इस स्कूटर को आप सबसे कम एमी प्लान ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं  जिसमें आप ₹7000 का आप डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं इसमें हर महीने 1,911 रुपए आपको जमा करने होंगे और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 परसेंटेज का आएगा और टोटल लोन अमाउंट 59,487 रुपए का बनेगा | 

PRICE Details
Bike Model e-Sprinto Rapo STD
On-Road Price Rs. 66,487
Down Payment Rs. 7,000
Total Loan Amount Rs. 59,487
Bank Interest Rate 9.7%
Loan Period (Months) 12, 18, 24, 30, 36, 42, 48, 54, 60
Total Payable Amount Rs. 68,796
Extra Amount Paid Rs. 9,309
EMI per Month Rs. 1,911
EMI PLAN

E-SPIRNTO Rapo Design 

E-SPIRNTO Rapo Design

इ स्प्रिण्टो रेपो की डिजाइन को देखा जाए तो यह स्कूटर एक सिंपल और अच्छे डिजाइन के साथ आता है. जिसमें आपको सिर्फ एक वेरिएंट मिलता है | और इस स्कूटर में आपको  5 स्टाइलिश कलर ऑप्शन देखने मिलते हैं ब्लैक, रेड, ग्रे, नीला और सफेद |और इस स्कूटर में आपको एक eye लुक सामने की तरफ देखने मिलता है, और दो हेडलाइट जो की स्कूटर को एक यूनिक लुक देते हैं |  

E-SPIRNTO Scooter Feature 

इ स्प्रिण्टो रेपो फीचर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छे खासे फीचर देखने मिल जाते हैं | जैसे की रिमोट लॉक,अनलॉक ,इंजन किल स्विच,पार्किंग मोड और यूएसबी चार्जिंग इसके अलावा स्कूटर में डिजिटल कलरफुल डिस्प्ले जैसे बहुत से फीचर के साथ बनाया गया है | 

Feature Description
Start Button Easy ignition with a push start button
Navigation Built-in navigation system for easy route planning
Anti-theft Alarm Security feature to deter theft
Reverse Assist Assistance for smooth and safe reverse maneuvering
Bluetooth Connectivity Wireless connectivity for audio and more
USB Charging Port Convenient charging for electronic devices
Digital Instrument Console Modern and clear display for essential information
Digital Speedometer Accurate digital representation of speed
Digital Trip Meter Keeps track of distance traveled on each trip
Digital Odometer Tracks the total distance covered by the scooter
All LED Lights Energy-efficient and bright LED lighting
Low Battery Indicator Alerts the rider when the battery is running low
Free Storage Additional storage space for personal belongings
Highlight

E-Sprinto Engine

इ स्प्रिण्टो रेपो को पावर देने के लिए 48V/60V लिथियम लीड बैटरी का प्रयोग किया गया है और उसके साथ ही ऑटो कट चार्जर जिसका मतलब है बाइक की चार्जिंग फुल हो जाने के बाद यह अपने आप पावर को भेजना बंद कर देता है | और इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं |

E-Sprinto Rapo top speed 

इ स्प्रिण्टो रेपो को तेज चलने के लिए इसमें 250 W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है और यह मोटर इस इलेक्ट्रिक बाइक को 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती है| 

E-Sprinto Rapo suspension and brake 

इ स्प्रिण्टो रेपो में सस्पेंशन के कार्यों को करवाने के लिए सामने की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की ओर वेजिटेबल रेयर सस्पेंशन के द्वारा नियंत्रित किया गया है | इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक दिए जाते है | 

E-Sprinto Rapo rivals  

E-sprinto rapo का कुल वजन 90 kg है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Yulu Wynn और Hero Electric Atria जैसी बाइक से होता है |

ये भी पढ़ें;- TVS Creon Electric Scooter Launch Date: ऐसा स्कूटर पहली बार इंडिया में

ये भी पढ़ें;- OLA Cruiser Bike launch होते ही करेगी बवाल,अपने शानदार लुक के साथ, चिंता में सारी कंपनी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)