New Year Offer Honda Activa 6G: अब बस 2,351 रुपए की आसान कीमत पर, बवाल फीचर्स और पॉवर के साथ

New Year Offer Honda Activa 6G: अब बस 2,351 रुपए की आसान कीमत पर, बवाल फीचर्स और पॉवर के साथ

Deepanshu Pathak
By -
0

New Year Offer Honda Activa 6G: प्रसिद्ध जापानी बाइक कंपनी होंडा ने कई बार अपनी बाइक और स्कूटी के बेहतर फीचर्स के माध्यम से ग्राहकों का दिल जीता है, जिसकी बदौलत Honda Activa 6G भारत में बिकने वाली सभी स्कूटीयों में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी बनी हैं|

बढ़ती हुई महंगाई के कारण गाड़ियों की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से होंडा ने ग्राहकों की जरूरत और समस्या को ध्यान में रखते हुए बेहतर New Year Offer Honda Activa 6G जारी किये हैं, जिसका प्रयोग करके एक्टिवा 6G को अब बस 2,351 रुपए की आसान कीमत पर, बवाल फीचर्स और पॉवर के साथ ख़रीदा जा सकता हैं|

New Year Offer Honda Activa 6G On Road Price In India

Honda Activa 6G को 5 वेरिएंट में टोटल 9 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है, अगर इसके बेस वेरिएंट की On Road प्राइस की बात करें, तो Activa 6G Standard 89,843 रू की ऑन रोड प्राइस के साथ देखने के लिए मिलती है, जिसमें ₹ 6,698 RTO, 5,986 रु इंश्योरेंस, ₹675 एक्सटेंडेड वारंटी और ₹250 Other charges के सम्मिलित है|

New Year Offer Honda Activa 6G On Road Price In India

बाकी के चार मॉडल की अगर बात करें तो Activa 6G Deluxe, Activa 6G Deluxe – Limited Edition , Activa 6G H-Smart ओर Activa 6G H-Smart – Limited Edition जैसे वेरिएंट इस लिस्ट में शामिल हैं, Honda Activa 6G On Road Price प्राइस लिस्ट|

Model On-Road Price (INR)
Activa 6G Standard 89,843
Activa 6G Deluxe 92,573
Activa 6G Deluxe – Limited Edition 94,755
Activa 6G H-Smart 96,393
Activa 6G H-Smart – Limited Edition 96,939
Price List

New Year Offer Honda Activa 6G Emi Plan

Honda Activa 6G को 2351 रु में खरीदने के लिए 27600 का डाउन पेमेंट देने के बाद, बैंक आपको 3 साल की समय अवधि के साथ 12% इंटरेस्ट रेट पर 65243 का लोन दे सकता है, जिसका उपयोग करके इस बाइक को 2351 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकेंगे, जिस पर टोटल 3 साल में 22393 रुपए ब्याज देना होगा|

कीमत और ऑफर से जुड़ी सारी जानकारी दिल्ली बाइक बाजार पर आधारित हैं, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम या होंडा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं|

New Year Offer Honda Activa 6G Feature

Honda ने ग्राहकों की जरूरतो औरसुविधा को ध्यान में रखते हुए, एक्टिवा 6G को डिजाइन किया है, जिसमें आगे की तरफ कम्फर्टेबले फुट्रेस्ट दिखाई देता है, ऊपर की तरफ हैंग करने के लिए मज़बूत लोकिंग हुक दिया गया है और सीट के नीचे 18 ltr का स्टोरेज दिया गया है, हालांकि यह स्टोरेज Jupiter 125 की अपेक्षा 12 ltr कम स्पेस का है, Activa 6G में और भी बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जिन्हे निचे टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं|

New Year Offer Honda Activa 6G Feature
Feature Specification
Displacement 109.51 cc
Max Power 7.73 bhp @ 8000 rpm
Max Torque 8.90 Nm @ 5500 rpm
Mileage 47 kmpl (Owner Reported)
Riding Range 249.1 Km
Top Speed 85 Kmph
Cooling System Air Cooled
Fuel Tank Capacity/Reserve Fuel Capacity 5.3 litres/1.3 litres
Emission Standard BS6 Phase 2
Standard Warranty 3 Years
Instrument Console/Odometer/Speedometer/
Tachometer/Tripmeter
Analogue
Hazard Warning Indicator/Low Oil Indicator Yes
Under Seat Storage 18 ltr
AHO (Automatic Headlight On) Yes
Headlight Type Halogen Bulb
Additional Features External Fuel Filling
Feature

New Year Offer Honda Activa 6G Engine

Under bone चेसिस के साथ में 109.51 cc का BS6 Phase 2 इंजन दिया गया हैं, जो Air Cooled system के साथ 7.73 bhp @ 8000 rpm की मैक्सिमम पॉवर और 8.90 Nm @ 5500 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने मैं सक्ष्छ्म हैं, जिससे Activa 6G 85 Kmph तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम हैं|

CVT Automatic Transmission और 3 साल की Standard Warranty के साथ Activa 6G आती है|

New Year Offer Honda Activa 6G Engine

New Year Offer Honda Activa 6G Mileage

Activa 6G अपने 106 kg के वजन के साथ 47 kmpl प्रति लीटर के हिसाब से Mileage देती है, जिसमे 1.3 lit रिज़र्व Fuel Capacity के साथ 5.3 lit फ्यूल कैपिसिटी के साथ 5.3 lit का पेट्रोल टैंक देखने के लिए मिलता हैं, इस फ्यूल टैंक को एक बार फूल टैंक करने के बाद Activa 6G को 249.1 Km की रेंज तक आसानी से चलाया जा सकता हैं|

New Year Offer Honda Activa 6G Mileage

New Year Offer Honda Activa 6G Suspension & Brake

Suspension के ऊपर नज़र डालें तो Activa 6G में फ्रंट में Telescopic Suspension और रियर साइड 3 Step Adjustable Suspension दिया गया हैं , जो ग्राहकों को एक बेहतर आरामदायक यात्रा देता हैं, इसके आलावा CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ Front और Rear में 130 mm साइज़ का Drum ब्रेक दिया गया है|

Front और Rear में 12 inch और 10 inch के steel व्हील के साथ Tubeless टायर दिए गए है|

New Year Offer Honda Activa 6G Suspension & Brake

New Year Offer Honda Activa 6G Safety Feature

Activa 6G में सेफ्टी के लिए कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं, जिनमे 1.3 lit की फ्यूल रिज़र्व कैपेसिटी, फ्यूल Gage Low ऑयल इंडिकेटर जैसे अनेक फ़ीचर्स दिए गए हैं|

New Year Offer Honda Activa 6G Competition

Competition की अगर बात करे तो Activa 6G का सीधा Competition अपनी प्रतिद्वंदी कम्पनी TVS Jupiter 125 ओर Suzuki Access 125 जैसी बाइक या स्कूटर से हैं|

Competition

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)