Samsung Drone Camera Phone: सैमसंग जल्द लेकर आने वाला है। अपना पहला ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन अगर आप भी सैमसंग का स्मार्टफोन पसन्द करते हैं। तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। सैमसंग पेश करने वाला है धांसू कैमरा के साथ ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन को ज्यादातर भारत में बहुत ही पसन्द किया जाता है। सैमसंग का स्मार्टफोन सुरक्षा के मामले में काफी अच्छा रहता है। सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon का अच्छा खासा प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। आज के इस लेख में आपको इस फोन से जुड़ा हर जानकारी प्राप्त हो जायेगा।
Samsung Drone Camera Phone Display
सैमसंग कंपनी के इस आने वाले स्मार्टफोन में काफी अच्छा बड़े साइज में डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाला है। इस फोन में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3088 और (500 ppi) स्क्रीन डेंसिटी होगा। इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेट भी शामिल है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिल जायेगा।
Samsung Drone Camera Phone Camera
सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला फीचर इसका कैमरा ही है। क्योंकि इस फोन में ड्रोन कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 108 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 MP + 12 MP का टेलिफोटो कैमरा 3x जूम के साथ मिल रहा है। इस फोन की मदद से रात और दिन दोनों में 8K @24fps, 4K @30/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस फोन में डुअल एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है।
वहीं इस फोन में सामने की ओर सेल्फी कैमरा काफी तगड़े लेवल का देखने को मिल जायेगा। इस फोन में 200 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जो की बहुत ही अमेजिंग फीचर है। सेल्फी कैमरे से भी आप 8K @24fps, 4K @30/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
Samsung Drone Camera Phone Battery & Charger
सैमसंग के इस ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन में बैटरी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जायेगा। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है। और 65 का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 25W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, 10W का रिवेर्स भी मिल रहा है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 मिनट तक का समय लगता है। अगर इस फोन को आप पूरा यूज करते हैं। तो इसका बैटरी लगभग 12 घंटे तक चलेगा।
Samsung Drone Camera Phone Launch Date in India
सैमसंग कंपनी ने अभी अपने इस ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन के लॉन्च दिनांक के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइटों का मानना है। की इस फोन को सैमसंग कंपनी 24 दिसंबर को मार्केट में ला सकती है।
Samsung Drone Camera Phone Price in India
सैमसंग कंपनी के तरफ से इस ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन के कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार सैमसंग कंपनी अपने इस ड्रोन कैमरा स्मार्टफोन को लगभग ₹14,9999 में लॉन्च कर सकती है।
Samsung Drone Camera Phone Specification
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Samsung Drone Camera Phone |
RAM | 12GB |
Internal Storage | 512 GB Upto 1TB |
GPU/CPU Processor | Qualcomm Snapdragon, Adreno, Hexa-core (3.5 to 4.0 GHz) |
Display Screen | 6.8 inches, Dynamic AMOLED Display 1440 x 3088 Px, (500 ppi) Px Density, 120Hz Refresh Rate |
Screen Protection | Gorilla Glass |
Rear Camera | 108 MP Wide Angle Primary Camera, 48 MP Ultra Wide Angle Camera, 12 MP + 12 MP Telephoto Camera With 3x Zoom, 8K @24fps, 4K @30/60fps Video Recording Available |
Front Camera | 200 MP Wide Angle Selfie Camera, 8K @24fps, 4K @30/60fps Video Recording Available |
Flashlight | Dual LED |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 65W Fast Charging, 25W Wireless Charging & 10W Reverse Wireless Charging Support Available |
SIM Card | Dual |
Supported Network | 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G |
Fingerprint Lock | Available |
Face Lock | Available |
Colour Option | Blue, Purple, Black, Green, Red, & White |
यह भी पढ़ें।
Tecno Phantom V Fold 5G, इतना तगड़ा फीचर किसी फोन, में नहीं होगा देखें विशेषताएं
Huawei Mate 60 RS Ultimate, इस फोन का कैमरा iPhone से भी है तगड़ा, देखें फीचर्स
आज के इस ख़बर में आपको Samsung Drone Camera Phone के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ कर आपको इस फोन से जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। अगर ये ख़बर आपको पसन्द आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें। और इसी तरह टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Deepanshu geeks पर बने रहिए।