Tripti Dimri Upcoming Movies: इन बेहतरीन फिल्मो से अपना जलवा बरक़रार रखेंगी तृप्ति !

Tripti Dimri Upcoming Movies: इन बेहतरीन फिल्मो से अपना जलवा बरक़रार रखेंगी तृप्ति !

Deepanshu Pathak
By -
0

Tripti Dimri Upcoming Movies: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम तृप्ति डिमरी के अगली फिल्म (Tripti Dimri Upcoming Movies) के बारे में बात करने जा रहे हैं. तृप्ति डिमरी को इन दिनो नेशनल क्रश के नाम से पहचाना जा रहा है. इन्होंने हाल ही में एनिमल फिल्म में एक दमदार रोल किया था. उस रोल की वजह से इन्हें पैन इंडिया लेवल की लोकप्रियता मिल चुकी है. इन्होंने एनिमल फिल्म में एक सॉलिड रोल निभाया है.

एनिमल फिल्म करने के बाद से ही उनके पास ढेर सारे ऑफर्स आने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक एक खबर यह भी आ रही है कि उनकी अगली फिल्म (Tripti Dimri Upcoming Movies) में कार्तिक आर्यन हो सकते हैं. दरअसल फिल्म आशिकी का तीसरा भाग होने वाला है. इस फिल्म को बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग बसु डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या उनकी यह फिल्म को लोग पसंद करते हैं या नहीं.

Tripti Dimri Upcoming Movies
Tripti Dimri Upcoming Movies

Tripti Dimri Upcoming Movies

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri Upcoming Movies) की फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी लोगों के सम्मुख आई है. इसमें बताया जा रहा है कि यह फिल्म अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होने वाला है. इसमें हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से दिखाया जाएगा. जब से यह खबर लोगों के सामने आई है लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आशिकी का तीसरा भाग होगा यह फिल्म

Tripti Dimri Upcoming Movies

सूत्रों की माने तो यह फिल्म (Tripti Dimri Upcoming Movies) आशिकी का तीसरा भाग होने वाला है. आशिक 2 ने सफलता के सारे आयाम को हासिल किया था. अब आशिकी 3 की बारी है. फिल्म के मेकर्स ने आशिकी 2 की अपार सफलता के बाद इसके तीसरे भाग की ऑफिशियल रूप से अनाउंसमेंट तो नहीं की है. लेकिन खबरों के मुताबिक जल्द ही इससे जुड़ी हुई कोई सूचना लोगों के सम्मुख पेश की जाएगी.

अनुराग बसु है डायरेक्टर

इस बेहतरीन फिल्म (Tripti Dimri And Kartik Aaryan Movie) को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग बसु डायरेक्ट करने जा रहे हैं. अनुराग बसु ने इससे पहले भी बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म बर्फी डायरेक्ट की थी. बर्फी अपनी सिनेमेटिक खूबियो के लिए जानी जाती है. हाल ही में उनकी फिल्म लूडो आई थी जिसे एक प्रयोगात्मक फिल्म की श्रेणी में रखा जाता है. इस फिल्म ने भी सफलता की ऊंचाइयों को छुआ था.

इन दिनो विकी कौशल के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही

Tripti Dimri Upcoming Movies
Tripti Dimri Upcoming Movies

पिछले कुछ दिनों पहले ही इतके कुछ फोटोस सामने आए थे, जो एक शूटिंग लोकेशन के थे. इस शूट में हम उनके साथ बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता Vicky Kaushal को देख सकते थे. इस फिल्म का भी उनके फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह भी एक रोमांटिक ड्रामा होने वाला है. इन्होने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुवात बड़े ही छोटे स्तर से की थी. हाल ही में इनके कुछ youtube videos के क्लिप भी लोगो के सामने आ रहे है.

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़ें रहे हमारे साथ taazatime.com पर !

Read More-

5 Top OTT Movies: इस साल इन फिल्मों का OTT पर दबदबा कायम रहा

Tripti Dimri Kartik Aaryan Movie: ‘एनिमल’ की सफलता के बाद चमकी ‘भाभी 2’ की किस्मत! अब कार्तिक आर्यन संग इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस

Uorfi Javed Waitress Video Viral: क्या मुंबई के रेस्टोबार में वेट्रेस बन गईं उर्फी जावेद? वायरल वीडियो के पीछे का सच क्या है?



from TaazaTime.com https://ift.tt/DSwVBdj

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)