Volkswagen Virtus पर 1.17 लाख रूपए की छूट, खरीदने का आया गोल्डन चांस, जल्दी करे  

Volkswagen Virtus पर 1.17 लाख रूपए की छूट, खरीदने का आया गोल्डन चांस, जल्दी करे  

Deepanshu Pathak
By -
0

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन की तरफ से अपनी प्रीमियम सेडान वर्टेक्स पर इस 1.17 लाख रुपए की छूट का ऐलान किया गया है। Volkswagen Virtus भारतीय बाजार में एक प्रीमियम सेडान के अंदर आती है, जो कि अपनी हाई पावर और सुरक्षा के लिए जानी जाती है। अगर आप इस साल के अंत तक एक प्रीमियम सेडान लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प होने वाला है। आगे ऑफर के साथ Virtus के बारे में सारी जानकारी दी गई है।  

Volkswagen Virtus last Month Offer

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

फॉक्सवैगन ग्रुप की तरफ से वर्टेक्स पर साल के अंत मे 1.17 लाख रुपए का लाभ दिया जा रहा है। इस लाभ में नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दी गई है।  

Variant Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount Special Benefits
Comfortline Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
Highline Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
Topline Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
GT Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
GT Plus Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
Sound Edition Up to Rs. 50,000 Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 17,000 Up to Rs. 30,000
Offer List

Volkswagen Virtus price in India  

फॉक्सवैगन वर्सेस की कीमत भारतीय बाजार में 11.48 लाख रुपए से शुरू होकर 19.29 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है। कुछ समय पहले ही इसे एक नया मैट फिनिश एडिशन के साथ पेश किया गया है।  

Volkswagen Virtus Variant and colours  

Volkswagen
Virtus

वर्टेक्स को भारतीय बाजार में मुख्य रूप से दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। डायनेमिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन। Dynamic line के अंदर Comfortline, Highline, Topline हैं। जबकि performance Line के अंदर केवल GT Plus हैं।  

इसे भारतीय बाजार में छह रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। जिसमें की Curcuma Yellow, Rising Blue Metallic,Reflex Silver, Carbon Steel Grey, Candy White और Wild Cherry Red शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने दो और रंग विकल्प को भी जोड़ा गया है, इसमें Carbon Steel Grey और Deep blue शामिल हैं। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस मिलता हैं।  

Volkswagen Virtus Features list 

सुविधाओं में इसे 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट और रेन सेंसिंग वाइपर्स मिलता है। इसके अलावा इस बेहतरीन कनक्टेड कार तकनीकी की सुविधा मिलती है।  

Volkswagen Virtus
Features
Aspect Details
Latest Update Volkswagen has launched the Virtus Sound Edition.
Price Range Rs 11.48 lakh to Rs 19.29 lakh (ex-showroom Delhi). The Sound Edition starts from Rs 15.52 lakh (ex-showroom).
Variants – Dynamic Line (Comfortline, Highline, Topline) – Performance Line (GT Plus)
Available Colors Curcuma Yellow, Rising Blue Metallic, Reflex Silver, Carbon Steel Grey, Candy White, Wild Cherry Red. Additional Matte Color: Carbon Steel Grey and Deep Black.
Boot Space 521 litres.
Engine Options Petrol Engines: – 1.0-litre engine (115 PS/178 Nm) – 1.5-litre unit (150 PS/250 Nm) Transmission: – 6-speed manual or 6-speed automatic for the 1.0-litre engine – 7-speed dual-clutch transmission (DCT) or 6-speed manual for the 1.5-litre engine
Claimed Mileage Figures – 1.0-litre MT: 19.40 kmpl – 1.0-litre AT: 18.12 kmpl – 1.5-litre DCT: 18.67 kmpl (Active Cylinder Deactivation for improved fuel economy under low-stress conditions)
Key Features – 10-inch touchscreen infotainment system with wireless Android Auto and Apple CarPlay – Additional subwoofer and amplifier – Push-button start/stop – Fully digital driver display – Single-pane sunroof – Powered driver and co-driver’s seat – Connected car tech – Illuminated footwell – Wireless phone charger – Ventilated front seats – Rain-sensing wipers
Safety Features – Up to 6 airbags – Electronic stability control (ESC) – Hill hold assist – ISOFIX child seat anchorages – Rear parking sensors
Rivals Hyundai Verna, Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz, Honda City.
Highlight
Volkswagen Virtus
Features

Volkswagen Virtus Safety features  

सुरक्षा अपडेट के तौर पर इसे कुछ समय पहले ही ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। अन्य सुरक्षा अपडेट में इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, हील डीसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता है।  

Volkswagen Virtus
safety

Volkswagen Virtus Engine  

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए दो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ संचालित किया जाता है। इसके अलावा इस 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा भी मिलती है।  

Volkswagen Virtus Mileage  

कंपनी दावा करती है कि 1.0 लीटर इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19.40 kmpl का माइलेज देती है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यही इंजन 18.12 kmpl का माइलेज देती है। 1.5 लीटर इंजन DCT गियर बॉक्स के साथ 18.67 kmpl का माइलेज का दावा करती है।  

Volkswagen Virtus Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Hyundai Verna, Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz और Honda City के साथ होता है।   

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)