HONDA SP 160 आ गई बरसाने कहर गजब की फीचर्स के साथ, बस 4,562 की किस्त पर ले जाए घर

HONDA SP 160 आ गई बरसाने कहर गजब की फीचर्स के साथ, बस 4,562 की किस्त पर ले जाए घर

Deepanshu Pathak
By -
0

HONDA SP 160  : हौंडा कंपनी ने एक और धमाकेदार बाइक को भारतीय बाज़ारो में उतर दिया है. हौंडा SP 160 यह मोटरसाइकिल आपको पेट्रोल के साथ देखने मिलती है | हौंडा SP मोटरसाइकिल 160cc में आने वाली और बाइक को अपने शानदार लुक के साथ कड़ी टक्कर दे रही है |आगे हौंडा SP 160 की और जानकारी दी गयी है |

Honda SP 160 कम पैसे में आने वाली एक बेहतर और बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिल है. जिसमे आपको 4 स्ट्रोक का दमदार इंजन मिलता है | और ये बाइक का लुक स्पोर्ट बाइक से मिलता जुलता है. इस बाइक में आपको बहुत से नई फीचर दिए गए हैं |

HONDA SP 160 Price and EMI Option

हौंडा SP 160 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1,39,031 रुपया ऑन रॉड कीमत है | और इस बाइक को आप सबसे कम डाउन पेमेंट EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं,  12,315 की डाउन पेमेंट करके 4,562 रुपया प्रति महीने की क़िस्त बनवा सकते हैं. जिसमे आपको 36 महीने तक ये कीमत भरनी है | और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 10 का आएगा |

यह  बाइक 2 वर्शन और 6 कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है | कलर के नाम grey metallic, pearl spartan red ,pearl spartan black, blue metallic, ground grey और blue metallic.

Loan Amount Rs  1,26,324
Interest Rate 10%
Tenure 36 months
Monthly EMI Rs 4,562
Total Payable Amount Rs1,76,939 (approx.)
Highlight
SIDE VIEW

HONDA SP 160 Engine 

Honda SP 160 बाइक को पावर देने के लिए 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन आता है, जो की सबसे ज्यादा 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर को प्रोडूसे करता है | इस बाइक में 5 गियरबॉक्स दिए जाते हैं।

Specification Details
Engine Type 4-stroke, SI Engine
Displacement 162.71cc
Max Engine Output 9.9kW @ 7500 rpm
Max Torque 14.58 N-m @ 5500 rpm
Fuel System PGM-FI (Programmed Fuel Injection)
Bore X Stroke 57.300mm X 63.096mm
Compression Ratio 10.0:1
Starting Method Self/Kick
ENGINE
ENGINE

HONDA SP 160 FEATURE 

हौंडा SP 160 बाइक की सुविधा में बहुत से नई फीचर देखने मिलते हैं | डिस्प्ले की बात करे तो इसमें डिजिटल एडवांस डिस्प्ले दी गयी है, जो की आपको सारि जानकारी देती है, जैसे की माइलेज ,फ्यूल इस्तेमाल ,गियर पोजीशन और इसके आलावा LED टेल लाइट , LED हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर , टेक्नोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल जैसे फीचर इस बाइक में आपको देखने मिलते हैं | हौंडा SP 160  बाइक में आपको 12 लीटर की टंकी के साथ सिंगल टाइप सीट मिलती है |        

DISPLAY
Feature Description
Model Variants SP160 Single Disc, SP160 Double Disc
Price (On-Road, Lucknow) – SP160 Single Disc: Rs. 1,41,244 – SP160 Double Disc: Rs. 1,46,134
Engine 162.71cc BS6, Single-cylinder engine
Power 13.27 bhp
Torque 14.58 Nm
Brakes Front disc, Rear drum (Base version) Front disc, Rear disc (Premium version)
ABS Single-channel ABS
Weight 139 kg
Fuel Tank Capacity 12 liters
Styling Sharp-looking headlight, Muscular fuel tank, Step-up saddle, Side-slung exhaust canister
Color Options Matte Marvel Blue Metallic, Matte Dark Blue Metallic, Matte Axis Gray Metallic, Pearl Spartan Red, Pearl Deep Ground Gray, Pearl Igneous Black
Features LED headlight, Fully digital instrument cluster, LED taillight, Engine stop switch, Hazard switch
Instrument Console Speedometer, Odometer, Trip meter, Gear position indicator, Side stand indicator, Fuel level readout, Average fuel consumption, Clock
Safety Features Single-channel ABS, Side-stand engine cut-off function
Engine Specifications 162.71cc, Single-cylinder, OBD 2 norms, E20 fuel requirements, Five-speed gearbox
Suspension Telescopic forks (Front), Rear monoshock
Brakes (Premium Version) 276mm front disc, 220mm rear disc
Warranty Three-year standard warranty, Additional seven-year extended warranty available as an optional extra
Highlight

HONDA SP 160 mileage and speed

हौंडा SP 160 की माइलेज की बात करे तो यह बाइक 12 लीटर की टंकी के साथ 50 KMPH का माइलेज निकाल कर के देती है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 115  KMPH तक जाती है | यह सब जानकरी कंपनी द्वारा दी गयी है | 

BACK VIEW

HONDA SP 160 SUSPENSION AND BRAKE

हौंडा SP 160 बाइक के सस्पेंशन की बात करी जाए तो इसमें आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं. आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और मोनो शॉक सस्पेंशन देखने मिलता है |

 इसके अलावा इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए मिश्र धातु के पहियों के साथ आगे की तरफ 276 mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की और 220 mm का डिस्क ब्रेक देखने मिलता है. यह बाइक ट्यूबलेस टायर के साथ उपलब्ध है|

HONDA SP 160 Rivals 

 Honda SP 160 का मुकाबला भारतीय बाजार में Honda SP 125 और Honda shine बाइक से होता है |




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)