Atal Pension Yojana: 60 की उम्र के बाद यह योजना देगी आपको हर महीने पेंशन

Atal Pension Yojana: 60 की उम्र के बाद यह योजना देगी आपको हर महीने पेंशन

Deepanshu Pathak
By -
0

Atal Pension Yojana: – अटल पेंशन योजना (APY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है। अटल पेंशन योजना खास करके Unorganized सेक्टर मे कम करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास कोई फॉर्मल पेंशन योजना नहीं पहुँच पाती। इस योजना को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था। यह योजना 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको हर महीने एक पेंशन प्रदान करती है। और आपको पेंशन कितनी मिलेगी यह आपके हर महीने आप इस योजना मे कितना पैसा भरते हो इसे ते किया जाएगा।

Eligibility क्राइटिरीआ

  • आप भारत देश के नागरिक होने चाहिए
  • आप की उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए
  • आप कीसी और पेंशन सिस्टम के अंतर्गत नहीं होने चाहिए (जैसे की National Pension System (NPS) और Employees’ Provident Fund (EPF)

अटल पेंशन योजना के फायदे

  • हर महीने Guaranteed पेंशन

जब आप इस योजना मे पैसे इन्वेस्ट करोगे तो 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने Rs. 1000, Rs. 2000, Rs. 3000, Rs. 4000, or Rs. 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी। लेकीन पेंशन कितनी मिलेगी यह आप इस योजना में कितना पैसा इन्वेस्ट करते हो उस पर निर्भर होगा।

  • टैक्स की बचत

आप जो भी पैसा Atal Pension Yojana मे भरते हो उसपर आप टैक्स डिडक्शन ले सकते है। और यह डिडक्शन Income Tax Act, 1961 के भीतर सेक्शन 80CCD (1) मे आता है।

  • Death benefit

अगर अटल पेंशन योजना के कीसी सब्स्क्राइबर की 60 साल से पहले डेथ हो जाती है तो इस योजना का सारे बेनेफिट उसके स्पाउस (हज़्बन्ड और वाइफ) को मिलेंगे। अगर दोनों की डेथ हो जाती है तो इस योजना के बेनेफिट उनके नॉमिनी को मिलेंगे।

  • अपने हिसाब से रकम चुनो

अगर आपको इस योजना मे पैसे इन्वेस्ट करने है तो उसके लिए कोई फिक्स रकम नहीं है। आप अपने हिसाब से रकम तय कर सकते हो। लेकीन आप पैसा उतना भरो जिससे आप को बुढ़ापे मे फायदा हो।

  • जब चाहे बैंक बदलने की सुविधा

ऐसा अक्सर होता है की काम की वजह से लोग अपना ठिकाना बदलते रहते है, कभी इस शहर मे तो कभी उस। ऐसे समय मे आप अटल पेंशन योजना को कीसी और बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस मे ट्रैन्स्फर कर सकते हो।

अटल पेंशन योजना कान्ट्रब्यूशन

Atal Pension Yojana के लिए आप कोनसा प्लान लोगे यह आपके कमाई, उम्र पर निर्भर करेगा। लेकीन याद रहे जितना ज्यादा पैसा अब भरोगे उतना ज्यादा पेंशन आपको बाद मे मिलेगा। नीचे दिए गए टेबल को देखे की आपको कितना पैसा इन्वेस्ट करने पर कितनी पेंशन मिलेगी।

Age at Entry Pension Amount (Rs.) Monthly Contribution (Rs.)
18-22 1000 42
18-22 2000 84
18-22 3000 126
18-22 4000 168
18-22 5000 210
23-27 1000 53
23-27 2000 106
23-27 3000 159
23-27 4000 212
23-27 5000 265
28-32 1000 67
28-32 2000 134
28-32 3000 201
28-32 4000 268
28-32 5000 335
33-37 1000 85
33-37 2000 170
33-37 3000 255
33-37 4000 340
33-37 5000 426
38-40 1000 113
38-40 2000 226
38-40 3000 339
38-40 4000 452
38-40 5000 565
Atal Pension Yojana Contribution Table

Atal Pension Yojana मे भाग कैसे ले

  • आप के नजदीकी बैंक जहा पर आपका बैंक खाता है या फिर पोस्ट ऑफिस
  • वहा आप Atal Pension Yojana का फॉर्म भरके दे सकते हो
  • आपको जो रकम भरनी है वह फिक्स करो
  • आपको आपका APY स्टैट्मन्ट मिलेगा और साथ मे एक यूनीक अकाउंट नंबर (जिसे आपको संभाल के रखना है)

Mode of Contribution

  • इस योजना मे पैसे आप महीने मे एक बार यानि Monthly भी कर सकते है
  • या फिर हर तीन महीने बाद यानि Quarterly भी कर सकते है
  • या फिर साल मे दो बार यानि Half Yearly भी कर सकते है
  • कान्ट्रब्यूशन की तारीख आप अपने हिसाब से तय कर सकते हो

पैसे भरने मे डिफ़ॉल्ट

  • अगर आप बैंक खाते अतिरिक्त बैलन्स नहीं रखते जिस तारीख को आपके Atal Pension Yojana का कान्ट्रब्यूशन जाता है तो डिफ़ॉल्ट होगा और आपको इसकी पेनल्टी भी लगेगी।
  • जिस महीने मे आप पैसे नहीं भरोगे उसके अगले महीने इन्टरेस्ट के साथ आपके बैंक खाते से पैसे कट होंगे।
  • हर 100 रुपये के लिए 1 रुपया पेनल्टी होती है।
  • मानलों आप अटल पेंशन योजना मे 1000 रुपये भरते है लेकीन प्रॉब्लेम हो गया और आपको इस महीने का पैसे भरना नहीं जमा तो अगले महीने इस 1000 रुपये के ऊपर 10 रुपये पनल्टी लगेगी। मतलब आपको टोटल पिछले महीने के लिए 1010 रुपये भरने होगे।

पैसे निकालने की प्रोसीजर

  • 60 साल पूरे होने पर
  1. तब इस योजना का सब्स्क्राइबर अपने बैंक को पेंशन चालू करने की रीक्वेस्ट कर सकता है।
  2. अगर सब्स्क्राइबर की डेथ होती है तो उसके स्पाउस को वही पेंशन हर महीने मिलेगी।
  3. और अगर सब्स्क्राइबर और उसकी स्पाउस दोनों की डेथ होती है तो सारी पेंशन नॉमिनी को मिलेगी।
  • 60 साल से पहले एक्सीट ले तो
  1. अगर कोई सब्स्क्राइबर खुद से इस योजना से बाहर निकालना चाहता है तो, जो भी पैसा उसने भरा है वो सब इन्टरेस्ट के साथ उसे वापस मिलेगा (लेकीन maintenance charges को माइनस करने के बाद)
  2. अगर इस योजना मे आधा पैसा आपकी तरफ से सरकार ने भरा था और आपण मट्युरिटी से पहले पैसे निकालने जा रहा है तो आपको कुछ रिफन्ड नहीं मिलेगा।
  • 60 साल से पहले डेथ
  1. सब्स्क्राइबर एक स्पाउस के पास यह ऑप्शन होता है की वो Atal Pension Yojana को चालू रख सकती है। (जब तक उस सब्स्क्राइबर के उम्र 60 साल हो जाती तब तक)
  2. सब्स्क्राइबर की डेथ होती है तो उसके स्पाउस को वही पेंशन हर महीने मिलेगी।
  3. और अगर सब्स्क्राइबर और उसकी स्पाउस दोनों की डेथ होती है तो सारी पेंशन नॉमिनी को मिलेगी।

Deepanshugeeks की तरफ से एक टिप

अक्सर यह होता है की लोग ऐसी योजनामे भाग तो लेते है लेकीन इसके कागजाद उनके पास नहीं होते या फिर कुछ साल बाद गूम जाते है। जरा सोचे 60 साल बोहोत दूर है तब तक आपको वो सारे कागजाद संभालके रखने होंगे।

जिस बैंक से आप यह योजन लोगे वहा के ऑफिसर तो बदलते रहते है फिर हर बार वो ये कागजाद दो ऐसा करेंगे तो आपके पास होने चाहिए। जब भी आप इस योजना का फॉर्म भरोगे तो उसकी एक कॉपी बैंक या पोस्ट ऑफिस का स्टाम्प लेके अपने पास रखो। और उसके साथ आपका यूनीक अकाउंट नंबर याद रखो।

Atal Pension Yojana Video

Taaza Time के अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पढे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)