Ranbir Kapoor Christmas Controversy: क्रिसमस सेलिब्रेशन में ‘जय माता दी’ कहने पर बुरे फंसे रणबीर कपूर !

Ranbir Kapoor Christmas Controversy: क्रिसमस सेलिब्रेशन में ‘जय माता दी’ कहने पर बुरे फंसे रणबीर कपूर !

Deepanshu Pathak
By -
0

Ranbir Kapoor Christmas Controversy: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके समक्ष इस वक्त की सबसे बड़ी खबर (Ranbir Kapoor Christmas Controversy) प्रस्तुत करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह खबर आ रही है कि रणबीर कपूर के खिलाफ एक कंप्लेंट की गई है. कुछ दिनों पूर्व ही रणबीर कपूर क्रिसमस सेलिब्रेशन में सम्मिलित हुए थे. यह क्रिसमस सेलिब्रेशन समारोह उनके घर पर ही मनाया जा रहा था.

क्रिसमस सेलिब्रेशन समारोह के दौरान ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद हड़कंप मच गया है. उनके खिलाफ कंप्लेंट भी हो चुका है. जब से यह खबर लोगों के समक्ष आई है लोगों में इसको लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है. हाल ही में रणबीर कपूर एनिमल फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी में फंसे थे. अब फिर से एक बार मामले में फसते हुए दिख रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे कंट्रोवर्सी (Ranbir Kapoor Christmas Controversy) उनके पीछे ही पड़ गई है.

Ranbir Kapoor Christmas Controversy

Ranbir Kapoor Christmas Controversy
Ranbir Kapoor Christmas Controversy

आपको बता दे कुछ दिनों पूर्वी क्रिसमस समारोह उनके घर पर मनाया गया था. इस समारोह में उनके घर वाले भी सम्मिलित थे. कपूर खानदान के ढेर सारे लोग इस समारोह में सम्मिलित हुए थे. इस समारोह में केक काटा जाना था. केक काटने से पहले उसके ऊपर शराब डाला गया और उसे पर आग लगाया गया. आग लगाने के बाद इस केक को काटना था लेकिन अचानक से रणबीर कपूर ने इसी बीच जय माता दी बोल दिया. रणबीर कपूर के जय माता दी बोलने को लोगों ने आपत्तिजनक (Ranbir Kapoor Christmas Controversy) समझा और उनके ऊपर कंप्लेंट भी कर दिया गया.

जय माता दी बोलने पर हुआ कंप्लेंट

इस वीडियो (Ranbir Kapoor Christmas Controversy) के सामने आने पर उनके ऊपर कंप्लेंट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक कपूर खानदान के कुछ अन्य सदस्यों के ऊपर भी कंप्लेंट किया गया है. अब तक जो खबर सामने आ रही है, उससे यह तो साफ है कि उनके जय माता दी कहने पर ही कंप्लेन हुआ है. लोगों का ऐसा कहना है कि उन्होंने शराब जैसे मादक पदार्थ का सेवन करते समय जय माता दी जैसा पवित्र नाम लिया, यह पूर्ण रूप से असहनीय है. यह हिंदू धर्म का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

लोगों ने कमेंट सेक्शन में की रणवीर की आलोचना

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग रणबीर कपूर की भर भर के आलोचना कर रहे हैं. लोग उनके इस आचरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें फटकार लगा रहे हैं. लोगों का ऐसा कहना है कि रणबीर कपूर को ऐसा नहीं करना चाहिए था. शराब आप एक मादक पदार्थ है और इसका सेवन करते समय जय माता दी जैसी पवित्र नाम उच्चारण करना असोभनीय है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आपको कमेंट मिल जाएंगे जो अलग-अलग प्रतिक्रिया प्रदान कर रहे हैं.

क्या है रणबीर कपूर की इस मामले पर प्रतिक्रिया

Ranbir Kapoor Christmas Controversy

हालांकि अभी तक अभिनेता (Ranbir Kapoor Christmas Controversy) ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं प्रदान की है. लेकिन मीडिया उनसे लगातार संपर्क बनाने का प्रयत्न कर रही है. जल्द ही मीडिया हमारे समक्ष कुछ ठोस प्रतिक्रिया रखेगी. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद रणबीर कपूर इस मामले पर माफी मांग ले.

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ deepanshu geeks पर !

Read More-

Dunki Main Tera Rasta Dekhunga Song Out: ‘डंकी’ का गाना ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ रिलीज;  ‘डंकी’ का ये सॉन्ग कर देगा इमोशनल

New Year Releases 2024: नए साल पर इन फिल्मों के साथ होने जा रहा मनोरंजन का धमाका !

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)